इटावा: नीलामी और खुली बोली से मंडियों में होगी धान की खरीद
इटावा, अमृत विचार। कृषि उत्पादन एवं मंडी समितियों में धान की खरीद में अब बिचौलियों की भूमिका नहीं रहेगी। किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए मंडी में आने वाले धान की बिक्री के लिए दिन में दो बार खुली नीलामी होगी। नीलामी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। जिलाधिकारी अवनीश राय ने …
इटावा, अमृत विचार। कृषि उत्पादन एवं मंडी समितियों में धान की खरीद में अब बिचौलियों की भूमिका नहीं रहेगी। किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए मंडी में आने वाले धान की बिक्री के लिए दिन में दो बार खुली नीलामी होगी। नीलामी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि धान की बिक्री के लिए खुली बोली दिन में 02 बार पूर्वान्ह 11 बजे और अपरान्ह 2 बजे की जाएगी। मंडी सचिव, क्रय संस्थाओं के केंद्र प्रभारी तथा व्यापारियों के समक्ष यह प्रक्रिया पूरी होगी। इसका उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाना है।
नीलामी के समय यदि केंद्र प्रभारी उपस्थित नहीं रहता है, तो इसकी सूचना जिलाधिकारी एवं अन्य उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। नीलामी कराने पर यदि उपयुक्त गुणवत्ता (एफएक्यू) के धान की बोली न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम आती है, तो क्रय संस्थाएं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद करेंगी। जिलाधिकारी ने सभी मंडियों में संबंधित उप जिलाधिकारी/सभापति को नोडल अधिकारी, तहसीलदार एवं मंडी सचिव को सह नोडल अधिकारी नामित किया है।
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: बाइक सवार ने पहले युवक को मारी टक्कर, फिर की पिटाई
