बागेश्वर: नगर में युवाओं के लाठी-डंडे के साथ घूमने का वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बागेश्वर, अमृत विचार। जनपद में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लगभग 24-25 युवा लाठी-डंडों के साथ रात में नगर में घूम रहे हैं। कुछ युवा नशे में भी धुत दिख रहे हैं। इसमें कुछ किशोर भी हैं। यह वीडियो रामलीला के दौरान का बताया जा रहा है। जनपद …

बागेश्वर, अमृत विचार। जनपद में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लगभग 24-25 युवा लाठी-डंडों के साथ रात में नगर में घूम रहे हैं। कुछ युवा नशे में भी धुत दिख रहे हैं। इसमें कुछ किशोर भी हैं। यह वीडियो रामलीला के दौरान का बताया जा रहा है।

जनपद में कई लोगों द्वारा इन दिनों एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसमें कुछ युवा सरयू तट में हाथों में लाठी-डंडे लेकर घूम रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है कि वे किसी पर हमले के लिए उसकी तलाश कर रहे हैं। युवाओं के झुंड को एक युवक कुछ दिशा निर्देश देते हुए एक ओर चलने का इशारा करता है उसके इशारे पर अन्य युवा भी लाठी-डंडे लेकर उसी दिशा में जा रहे हैं।

इस वीडियो को लोग एक दूसरे को भेज रहे हैं तथा जनपद की कानून व्यवस्था पर प्रश्न उठाते हुए कह रहे हैं कि पुलिस का अपराधियों को कोई भय नहीं है। जबकि विपक्षी दल इसके लिए प्रदेश की सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं उनका कहना है कि अपराधियों को कुछ जनप्रतिनिधियों का भी संरक्षण प्राप्त है तथा युवा व किशोर गलत दिशा की ओर जा रहे हैं। उन्होंने वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई जांच-पड़ताल व कार्रवाई न किए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।

संबंधित समाचार