कार्रवाई : जिला सहकारी बैक पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार
अमृत विचार बाराबंकी। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन रहे धीरेंद्र कुमार वर्मा को पुलिस ने 2006 में दर्ज पुराने मुकदमे में शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विधानसभा चुनाव के पूर्व वह भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। वह सरदार पटेल संस्थान के भी अध्यक्ष …
अमृत विचार बाराबंकी। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन रहे धीरेंद्र कुमार वर्मा को पुलिस ने 2006 में दर्ज पुराने मुकदमे में शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विधानसभा चुनाव के पूर्व वह भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। वह सरदार पटेल संस्थान के भी अध्यक्ष हैं।
यह मुकदमा 18 साल पहले तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने दर्ज कराया था। उस समय वह पारा कुंवर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात थे। मानक विहीन विद्यालय बनाकर धन गबन करने के आरोप में धीरेंद्र वर्मा के खिलाफ तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सतरिख थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
जिस पर सीजेएम न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया । कोतवाली नगर अंतर्गत जलालपुर के निवासी विरेंद्र कुमार वर्मा दो बार सहकारी बैंक के अध्यक्ष और यूपी कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने यूपी कोऑपरेटिव बैंक के प्रभारी चेयरमैन के रूप में भी कार्य किया था।
वर्तमान में उनके पुत्र जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हैं। 18 साल पुराने मुकदमे में ही सीजेएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था जिस पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर शनिवार को मेडिकल परीक्षण के बाद जेल रवाना कर दिया। सीओ सिटी नवीन सिंह सतरिख थाने में 18 साल पहले धीरेंद्र कुमार वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर सीजेएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसी वारंट के आधार पर धीरेंद्र वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें:- गदरपुर: पुलिस ने 610 लीटर शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
