शाहजहांपुर: जबरन धान काट लेने से गुस्साए ग्रामीणों का तहसील गेट पर हंगामा, दिया धरना

शाहजहांपुर: जबरन धान काट लेने से गुस्साए ग्रामीणों का तहसील गेट पर हंगामा, दिया धरना

शाहजहांपुर/तिलहर, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के गांव मोहब्बतगंज कुआंटांडा में जबरन धान की फसल काट लेने से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार की रात करीब 9:00 तहसील गेट पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया और फिर धरने पर बैठ गए। तहसील में ही एसडीएम राशि कृष्णा का आवास होने के कारण कुछ देर में ही प्रभारी …

शाहजहांपुर/तिलहर, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के गांव मोहब्बतगंज कुआंटांडा में जबरन धान की फसल काट लेने से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार की रात करीब 9:00 तहसील गेट पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया और फिर धरने पर बैठ गए। तहसील में ही एसडीएम राशि कृष्णा का आवास होने के कारण कुछ देर में ही प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा के साथ पुलिस बल मौके पहुंच गया लेकिन ग्रामीण एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सड़क हादसे में पूर्व विधायक की कार क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचे

प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे प्रथम पक्ष के राकेश कुमार पुत्र आदि का आरोप है एसडीएम राशि कृष्णा की मिलीभगत से द्वितीय पक्ष के लोगों को धान कटवाकर सुपुर्द कर दिए गए। उनका कहना है कि धान कटवा कर प्रशासन अपने पास रख ले, हमें कोई आपत्ति नहीं है। दूसरे पक्ष को क्यों दे दिए। इसी से गुस्साए ग्रामीण तहसील के मुख्य द्वार पर धरना देकर नारेबाजी कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से राकेश कुमार, रतिराम, वेदपाल, दिनेश कुमार, लखन यादव, रूपराम, रेनू, रामलली, जमुना देवी, वीरावती, कलावती आदि मौजूद रहे।

शनिवार को जैतीपुर क्षेत्र में पानी की टंकी का मुआयना करने गई थी। रास्ते में भीड़ देखकर रुकी थी, लेकिन कोई विवाद की स्थिति नहीं दिखी तो चली आईं थीं। फसल कटने जैसा मामला उनके संज्ञान में नहीं आया था। इस बाबत कोई आरोप लगा रहा है तो वह निराधार है।- राशि कृष्णा, एसडीएम- तिलहर

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त