लखनऊ: आजमगढ़ से पकड़े गए आरोपियों के पाकिस्तान से कनेक्शन, एटीएस हुई सक्रीय
लखनऊ, अमृत विचार । आजमगढ़ अवैध असलहों की फैक्ट्री संचालित करने वाले गिरफ्तार दोनों आरोपियों का पाकिस्तान और दुबई कनेक्शन सामने आया है। जिसके बाद एटीएस की टीमें और सक्रिय हो गई हैं। आरोपियों से पूछताछ के बाद कई अन्य आरोपी भी एटीएस की रडार पर हैं। एटीएस की टीम ने गुरुवार को आजमगढ़ से …
लखनऊ, अमृत विचार । आजमगढ़ अवैध असलहों की फैक्ट्री संचालित करने वाले गिरफ्तार दोनों आरोपियों का पाकिस्तान और दुबई कनेक्शन सामने आया है। जिसके बाद एटीएस की टीमें और सक्रिय हो गई हैं। आरोपियों से पूछताछ के बाद कई अन्य आरोपी भी एटीएस की रडार पर हैं। एटीएस की टीम ने गुरुवार को आजमगढ़ से आफताब आलम और मैनुद्दीन शेख को गिरफ्तार किया था।
एटीएस सूत्रों की माने तो दोनों आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों दुबई और नेपाल के कुछ लोगों के संपर्क में थे। जो इन्हें असलहे की फैक्ट्री संचालित करने के लिए पैसों से मदद कर रहे थे। अब एटीएस की टीम इन दोनों के संपर्क में रहने वाले लोगों की सूची तैयार कर रही है। जिसके बाद कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही मामले में कुछ चिन्हित लोगों को गिरफ्तार करने के लिए एटीएस की टीमें लगातार दबिश दे रही है।
ये भी पढ़ें-बरेली: नेशनल दिव्यांग क्रिकेट की यूपी टीम में योगेश का चयन
