लखनऊ: आलमबाग के चंदर नगर क्षेत्र में धू-धू कर जले फुटपाथ व्यापारियों के सपने, लाखों का माल स्वाहा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी के आलमबाग चंद्रनगर में बीती देर रात फुटपाथी कारोबारियों के सब सपने आग में स्वाहा हो गए। यहां फुटपाथ पर सजी एक दर्जन से अधिक दुकानों में आग लग गई गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और  दमकल की गाड़ियों ने जब तक आग पर …

लखनऊ। राजधानी के आलमबाग चंद्रनगर में बीती देर रात फुटपाथी कारोबारियों के सब सपने आग में स्वाहा हो गए। यहां फुटपाथ पर सजी एक दर्जन से अधिक दुकानों में आग लग गई गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और  दमकल की गाड़ियों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक सभी दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। घटना करीब 2:00 बजे रात की बताई जा रही है।

आसपास के बड़े व्यापारियों पर आग लगवाने का आरोप
वहीं पटरी दुकानदारों का आरोप है कि आसपास के बड़े व्यापारियों ने दुकानों में आग लगवाई है। आरोप है कि बड़े दुकानदार पटरी दुकानदारों को लेकर शुरू से विरोध करते रहे, पहले भी कई बार फुटपाथ ही दुकानदारों से झगड़ा हुआ था, कई बार बवाल भी हो चुका है। ऐसे में बड़े दुकानदार सत्य दायरे में हैं।

नहीं पता चला आग लगने का कारण
दुकानों में आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। एडीसीपी मध्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अमृत विचार से बातचीत में कहा मामले की जाँच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर कार्यवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बरेली: टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाहा, डेढ़ घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ी

संबंधित समाचार