खुद ही खा गया डिलीवरी ब्वॉय सारा खाना, बोला- माफ कीजिए आप कंपनी में शिकायत कर सकते हैं…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

समय के साथ बहुत सी चीज़ें बदल चुकी हैं। मसलन अब लोगों को शॉपिंग के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ता है, बल्कि वे घर में बैठे-बैठे ही सामान मिनटों में मंगवा लेते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, जिसे भूख लगी थी और उसने अपने लिए ऑनलाइन खाना मंगवाया था। उसे क्या …

समय के साथ बहुत सी चीज़ें बदल चुकी हैं। मसलन अब लोगों को शॉपिंग के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ता है, बल्कि वे घर में बैठे-बैठे ही सामान मिनटों में मंगवा लेते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, जिसे भूख लगी थी और उसने अपने लिए ऑनलाइन खाना मंगवाया था। उसे क्या पता था कि जिस खाने का वो बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है, उसका स्वाद कोई और ले चुका है।

यह भी पढ़ें- चमगादड़ों की आबादी कम होना क्यों है मनुष्य के लिए चिंता का विषय? विशेषज्ञों ने बताई वजह

भूखा ग्राहक घर पर अपने खाने के लिए इंतज़ार कर रहा था, लेकिन डिलीवरी ब्वॉय ने तो रास्ते में ही उसका खाना खोलकर खा लिया क्योंकि ये उसे बहुत स्वादिष्ट लग रहा था. इतना ही नहीं उसने मैसेज करके कस्टमर को ये बात बताई भी। आप ही सोचिए उस शख्स का इस पर क्या रिएक्शन रहा होगा!

कस्टमर ने मंगाया खाना, खा गया डिलीवरी ब्वॉय
लियाम बैगनाल नाम के शख्स ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने Deliveroo नाम की कंपनी से अपने लिए खाना मंगवाया था और फिर उसे डिलीवरी ब्वॉय की तरफ से एक मैसेज मिला -‘माफ कीजिए, मैंने ये खा लिया। आप चाहें तो Deliveroo कंपनी को शिकायत कर सकते हैं।’ उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय को रिप्लाई किया- वो एक खराब आदमी है, जिसके जवाब में उसने लिखा – मुझे इसकी कोई फिक्र नहीं। लियाम Don’t Flop Entertainment बैटल के रैप क्रिएटर रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- OMG: 8 किलो के इस बाहुबली समोसे ने सब को चौकाया, पांच घंटे के बाद हुआ तैयार

संबंधित समाचार