रामपुर: आजम खान की विधायकी बहाल कराने को अखिलेश यादव समेत दिग्गज जुटे
रामपुर, अमृत विचार। भड़काऊ भाषण मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट से सपा के कद्दावर नेता आजम खान को तीन वर्ष की सजा और छह हजार रुपये जुर्माना लगाए जाने के बाद उनकी विधायकी चली गई है। इसके बाद सियासत गर्मा गई है और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के …
रामपुर, अमृत विचार। भड़काऊ भाषण मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट से सपा के कद्दावर नेता आजम खान को तीन वर्ष की सजा और छह हजार रुपये जुर्माना लगाए जाने के बाद उनकी विधायकी चली गई है। इसके बाद सियासत गर्मा गई है और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद कहा है कि भाजपा सरकार के निशाने पर आजम खान हैं और उनपर रोज फर्जी केस करवाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- रामपुर: ‘रजा लाइब्रेरी में विद्वानों ने पलटे इतिहास के पन्ने’
वहीं आजम खान को विधायकी बहाल होने की उम्मीद है, इसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और निर्वतमान महासचिव रवि मल्होत्रा समेत तमाम विधि विशेषज्ञ कोर्ट के आदेश में बचाव के बिंदु ढूंढ रहे हैं। आजम खान के अधिवक्ता ने भी इस मामले में जल्द अपील करने की बात कही है। वहीं, रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में आजम खां पर अभी करीब 90 केस विचारण की स्थिति में हैं।
सपा के कद्दावर नेता की विधायकी जाने के बाद तमाम विधि विशेषज्ञ आदेश में कमजोर बिंदु ढूंढ रहे हैं। ताकि, अपील में जाने के बाद आजम खान विधायकी को बचाया जा सके। आजम खान के अधिवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि एमपी-एमएलए के कोर्ट के आर्डर के अगेंस्ट हम अपील दायर करेंगे। बताया कि सात दिन के भीतर अपील में जाएंगे और उन्होंने उम्मीद जताई कि सेशन कोर्ट से राहत मिल सकती है। इस मामले में सियासत गरमा गई है और इस मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खां भाजपा सरकार की आंखों में इसलिए खटकते हैं क्योंकि वह सांप्रदायिक ताकतों के कट्टर विरोधी हैं।
वह लोकतंत्र और समाजवाद के लिए प्रतिबद्ध हैं, आजम खां संविधान और धर्मनिरपेक्षता के लिए लगातार संघर्ष करने वाले नेता रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजम खान का समर्थन करते हुए और भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा था कि भाजपा को चिढ़ है कि रामपुर में आजम खां ने एक उच्चस्तरीय शैक्षिक संस्थान मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय बना दिया है, जिससे इस क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलना तय है, इस बड़े काम की प्रशंसा के बजाए भाजपा सरकार विश्वविद्यालय को ही खत्म करने पर तुली हुई है। उन पर न जाने कितने झूठे केस लगा दिए गए हैं। निवर्तमान राष्ट्रीय महासचिव रवि मल्होत्रा भी आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट के आर्डर में कमियों को तलाशने में जुटे हुए हैं।
कोर्ट के आदेश पर अध्यन कर रहे दिल्ली के कई वकील
भड़काऊ भाषण मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट से आए फैसले का दिल्ली के कई वकील अध्यन कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो प्रसिद्ध वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल भी आदेश के आधार पर अपील के लिए बिंदु जुटाने में लगे हुए हैं।
अपील दायर होने पर मजबूर पैरवी करेगी भाजपा
आजम के खिलाफ मुकदमों में वादी भाजपा नेता आकाश सक्सेना का कहना है कि हम और हमारी पार्टी सदैव न्यायालय पर भरोसा रखती है। आजम पर तमाम मामले अभी कोर्ट में विचाराधीन हैं, हमें उम्मीद है और भी मामलों में आजम खां को सजा मिलेगी। अगर आजम खां तीन साल की सजा पर अपील दायर करेंगे तो हम मजबूत पैरवी हर स्तर पर करेंगे।
ये भी पढ़ें- रामपुर: 46 साल बाद किसी भी सदन में नहीं गूंजेगी आजम खान की आवाज
