सड़क दुर्घटना : बाइक सवार दंपती को डंफर ने मारी टक्कर, महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बहराइच। लखनऊ बहराइच मार्ग पर फखरपुर थाना क्षेत्र में बाइक से घर जा रहे दंपती को डंफर ने दोपहर में टक्कर मार दी। मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। जबकि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए …

अमृत विचार, बहराइच। लखनऊ बहराइच मार्ग पर फखरपुर थाना क्षेत्र में बाइक से घर जा रहे दंपती को डंफर ने दोपहर में टक्कर मार दी। मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। जबकि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोडहिया नंबर चार निवासी अरविंद कुमार (25) पुत्र संतराम बाइक से पत्नी पूजा वर्मा (22) का इलाज कराने जिला मुख्यालय आया था। सोमवार दोपहर में वह बाइक से वापस घर जा रहा था। लखनऊ बहराइच मार्ग पर फखरपुर थाना क्षेत्र के मदन कोठी गांव के पास बाइक सवार दंपती को डंफर ने टक्कर मार दी।

मौके पर ही महिला की मौत हो गई। जबकि पति अरविंद कुमार घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। जबकि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया है। थानाध्यक्ष ने बताया मृतक के बड़े भाई सुखराम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:- सड़क हादसा : ओवरलोड ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत

संबंधित समाचार