बरेली: सरदार पटेल की जयंती पर एकता दौड़ का आयोजन, रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। भारत सरकार के प्रथम ग्रह मंत्री एवं अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर रेलवे स्टेडियम रोड इज्ततनगर में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष …

बरेली, अमृत विचार। भारत सरकार के प्रथम ग्रह मंत्री एवं अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर रेलवे स्टेडियम रोड इज्ततनगर में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने एकता दौड़ से पहले अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल, शाखा अधिकारियों, कर्मचारियों और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। कि मैं सत्यनिष्ठा शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं।

ये भी पढे़ं- बरेली: लौह पुरुष की जयंती पर प्रतिमा का अनावण, पटेल स्काई वाक के नाम से जाना जाएगा अयूब खां चौराहा

जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं’। एकता दौड़ में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत, अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल, शाखा अधिकारियों, कर्मचारियों, रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और खिलाड़ियों ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत द्वारा किया गया।

ये भी पढे़ं- बरेली: सरदार पटेल की जयंती पर पुलिस लाइन में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संबंधित समाचार