शाहजहांपुर: छह माह से भुगतान को भटक रहीं आशाओं ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। संचारी रोग, पोलियो अभियान, परिवार नियोजन आदि कार्यों के भुगतान के लिए जनपद भर की आशा व आशा संगनी पिछले काफी समय से अफसरों के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में सोमवार को आशा व संगनी आशा भड़क गईं और नारेबाजी करते …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। संचारी रोग, पोलियो अभियान, परिवार नियोजन आदि कार्यों के भुगतान के लिए जनपद भर की आशा व आशा संगनी पिछले काफी समय से अफसरों के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में सोमवार को आशा व संगनी आशा भड़क गईं और नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंची। डीएम को संबोधित अतरिक्त एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अवशेष भुगतान दिलाए जाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगी।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: अधिवक्ता से कार सवार बदमाशों ने लूट ली नकदी, खरीदारी के लिए जा रहे थे बरेली

डीएम को संबोधित दिए गए ज्ञापन में बताया कि डीएचएस मीटिंग में भुगतान से संबंधित जो जानकारी दी जाती है वह गलत है। पिछले छह महीनों से कोई भी भुगतान नहीं दिया गया, जो किया गया उसमें भी कटौती की गई है। बताया कि माह जुाई 2022 से अभी तक पूतिपूर्ति राशि का कोई भी भुगतान नहीं किया गया। जनवरी 2022 में अभी तक राज्य बजट द्वारा 1500 रुपये का भुगतान नहीं किया गया। कुष्ट का 2019 से अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया। संचारी रोग व दस्तक योजना का 2020 से अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। आशा व आशा संगनी का साड़ी वाउचर 2020 से अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।

पोलियो अभियान का भुगतान नहीं किया गया। परिवार नियोजन का 2020 से अभी तक भुगतान नहीं किया गया। फैमली फोलडर का कोई भुगतान अभी तक नहीं किया गया। टीबी का 2018 से अभी तक केाई भुगतान नहीं किया गया। कहा कि एसओअईसी व बीसीपीएस द्वारा आशा व आशा संगनी का भुगतान से संबंधित लगत जानकारी दी जाती है। आरोप है कि बीसीपीएम द्वारा हम लोगों को प्रताड़ित व धमकाया जाता है, जिससे कार्य में काफी दिक्कतें होती है। ज्ञापन देने वालों में नीता सागर, सरिता दीक्षित, नीलू, सुमन लता, सरोजनी, कांति देवी, ममता, सोनी देवी, रुपवती, नीतू सिंह, पिंकी देवी, माया देवी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: इलाज में देरी पर मेडिकल कॉलेज में हंगामा, डॉक्टर ने लगाए संगीन आरोप

संबंधित समाचार