बरेली: सेंट्रल जेल परिसर से रिवॉल्वर चोरी करने वाला पकड़ा, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सेंट्रल जेल परिसर में खड़ी कार से रिवाल्वर चोरी करने वाला को इज्जतनगर पुलिस ने पकड़ लिया है। उसके पास से पुलिस ने चोरी की रिवाल्वर भी बरामद कर ली है। मुख्यमंत्री के चेंज ओवर के चलते पुलिस मंगलवार को मामले का खुलासा कर सकती है। यह भी पढ़ें- बरेली: CM योगी …

बरेली, अमृत विचार। सेंट्रल जेल परिसर में खड़ी कार से रिवाल्वर चोरी करने वाला को इज्जतनगर पुलिस ने पकड़ लिया है। उसके पास से पुलिस ने चोरी की रिवाल्वर भी बरामद कर ली है। मुख्यमंत्री के चेंज ओवर के चलते पुलिस मंगलवार को मामले का खुलासा कर सकती है।

यह भी पढ़ें- बरेली: CM योगी ने की समीक्षा बैठक, गौ तस्करों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारियों को दी शाबाशी

गाजीपुर के गांव शेरपुर कला निवासी शिव प्रकाश विश्वकर्मा गुरुवार को सेंट्रल जेल में बंद अपने ससुर सीतापुर में थाना महौली के गांव महसुनिया गंज निवासी राम प्रकाश विश्वकर्मा से मिलने आए थे। जेल में मुलाकात को जाते वक्त शिव प्रकाश अपना लाइसेंसी रिवाल्वर और पत्नी के सोने के टॉप्स कार के डैशबोर्ड में ही रख गए थे। जब वह वापस आए तो उनका रिवाल्वर गायब था।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से उसकी पहचान कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने चोरी हुआ रिवाल्वर भी बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस आरोपी से और भी पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: रामगंगा चौबारी मेले में बसने लगा तंबुओं का शहर, लाखों लोग लगाएंगे कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी

संबंधित समाचार