गोंडा: तेज रफ्तार जीप ने साइकिल सवार बुजुर्ग को मारी ठोकर, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोंडा, अमृत विचार। गोंडा-उतरौला मार्ग पर देहात कोतवाली के सिसउर अंदूपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार जीप ने साइकिल सवार बुजुर्ग को ठोकर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग को गंभीर चोट आई है। सूचना पर पहुंची सालपुर पुलिस ने घायल को एक प्राइवेट जीप से अस्पताल भिजवाया। घायल को इलाज के लिए जिला …

गोंडा, अमृत विचार। गोंडा-उतरौला मार्ग पर देहात कोतवाली के सिसउर अंदूपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार जीप ने साइकिल सवार बुजुर्ग को ठोकर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग को गंभीर चोट आई है। सूचना पर पहुंची सालपुर पुलिस ने घायल को एक प्राइवेट जीप से अस्पताल भिजवाया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के शेरूपुर गांव के रहने वाले राम सहज(75) मंगलवार की सुबह अपने गांव से सालपुर की तरफ जा रहे थे। वह सिसउर अंदूपुर पुल के थोड़ा सा आगे पहुंचे थे कि धानेपुर से सवारी लेकर गोंडा जा रही एक तेज रफ्तार जीप ने पीछे से रामसहज को ठोकर मार दी। जीप की ठोकर से बुजुर्ग रामसहज सर किनारे पटरी पर जा गिरे जबकि उनकी साइकिल जीप में फंस गई। हादसे के बाद चालक जीप छोड़कर भाग निकला।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा जीप चालक किसी वाहन को ओवरटेक कर रहा था इसी बीच वह अपना संतुलन खो बैठा और साईकिल सवार को रौंद डाला। हादसे की सूचना पर बुजुर्ग बेटा मेलाराम व गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना देहात कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे सालपुर पुलिस चौकी के सिपाहियों ने घायल रामसहज को एक प्राइवेट वाहन से हास्पिटल भिजवाया। इस मामले में बुजुर्ग के बेटे मेलाराम ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ देहात कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने जीप को कब्जे में ले लिया है और वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें-बहराइच : बिना हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट के न ड्राइव करें वाहन

संबंधित समाचार