बरेली: निकाय चुनाव में टक्कर देने को आईएमसी की उधेड़बुन शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनावों की दस्तक शुरू होते ही राजनैतिक दलों ने हाथ पैर मारने शुरू कर दिए हैं। इसमें छोटी-छोटी वो पार्टियां भी शामिल हैं, जिनका स्थानीय स्तर पर अच्छा खासा दबदबा है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) की तरफ से निकाय चुनाव को लेकर उधेड़बुन शुरू कर दी गई है। आला हजरत खानदान से संबंध रखने …

बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनावों की दस्तक शुरू होते ही राजनैतिक दलों ने हाथ पैर मारने शुरू कर दिए हैं। इसमें छोटी-छोटी वो पार्टियां भी शामिल हैं, जिनका स्थानीय स्तर पर अच्छा खासा दबदबा है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) की तरफ से निकाय चुनाव को लेकर उधेड़बुन शुरू कर दी गई है। आला हजरत खानदान से संबंध रखने वाले मौलाना तौकीर रजा खान ने साल 2000 में इस पार्टी की स्थापना की थी। प्रदेश की राजनीति में 22 वर्षों के अंदर कुछ खास कमाल तो पार्टी नहीं कर पाई, मगर विधानसभा व स्थानीय चुनावों में बड़ी पार्टियों के नाक में दम करने का काम जरूर किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: मंडलायुक्त ने किया ट्रंक सीवरों के निर्माण कार्य का निरीक्षण, देखें Video

सूत्रों के अनुसार इस बार भी निकाय चुनाव में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने दमखम के साथ उतरने का मन बना लिया है। मेयर, पार्षद व सभासद पद के संभावित प्रत्याशियों ने पार्टी से टिकट लेने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। दावेदारों में सबसे अधिक संख्या मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से है। शेरगढ़, फरीदपुर, आंवला, बहेड़ी से चेयरमैन पद के लिए चार-चार आवेदन अब तक आ चुके हैं। मिश्रित आबादी वाले इलाकों से भी आईएमसी से चुनाव लड़ने के लिए कई ने आवेदन किए हैं।

बरेली में मेयर पद के लिए अभी आवेदन तो नहीं आए, मगर कई दावेदार आईएमसी पदाधिकारियों व मौलाना तौकीर रजा खां से सीधे संपर्क में हैं। आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि पार्टी की तरफ से निकाय चुनाव लड़ने को लेकर लगातार मंथन जारी है। विस्तृत रणनीति तैयार की जा रही है। गुरुवार को चुनाव को लेकर बैठक पार्टी पदाधिकारियों व संभावित प्रत्याशियों के साथ होगी, जिसमें पूरी स्थिति समझने के बाद आगे की रणनीति तैयार होगी।

चुनाव और प्रत्याशियों को लेकर अंतिम फैसला मौलाना तौकीर रजा खां को ही लेना है। निकाय चुनावों में आईएमसी का रिकार्ड उठाकर देखें तो साल 2006 में पहली बार पार्टी ने अपने प्रत्याशी नगर निगम चुनाव में उतारे थे। इस चुनाव के दौरान आईएमसी के 10 प्रत्याशियों ने पार्षद पद पर जीत भी हासिल की थी। मुस्लिम पृष्ठभूमि की कही जाने वाली इस पार्टी से तब एक हिंदू प्रत्याशी ने भी पार्षद का चुनाव जीता था। पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी आभा सिंह ने 39 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए थे। हालांकि इस बार आईएमसी से चुनाव लड़ने के लिए किसी हिंदू प्रत्याशी ने आवेदन नहीं किया है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि किसी हिंदू प्रत्याशी ने आवेदन भले ही नहीं किया हो मगर कई लोग संपर्क जरूर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: दिशा पाटनी के पिता भी सियासी पिच पर उतरने की तैयारी में जुटे

 

संबंधित समाचार