बरेली: भारतीय दिव्यांग सेवा समिति ने DM कार्यालय का किया घेराव, दिव्यांगजन न्यायालय के गठन की मांग की

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। भारतीय दिव्याग सेवा समिति के पदाधिकारी ने बुधवार को भारी संख्या में एकत्र होकर जिला अधिकारी के पास पहुंचे। इस मौके पर समिति ने मांग की कि दिव्यांग जनो के लिये दिव्यांग न्यालय का गठन किया जाए। जिसमें उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा किया जा सके साथ ही जिले मे 4% आरक्षण …

बरेली, अमृत विचार। भारतीय दिव्याग सेवा समिति के पदाधिकारी ने बुधवार को भारी संख्या में एकत्र होकर जिला अधिकारी के पास पहुंचे। इस मौके पर समिति ने मांग की कि दिव्यांग जनो के लिये दिव्यांग न्यालय का गठन किया जाए। जिसमें उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा किया जा सके साथ ही जिले मे 4% आरक्षण के अनुसार उन्हें रोजगार सहायक और कम्प्युटर ऑप्रेटर के पद पर ग्राम पंचायतो में नियुक्त किया जाए।

ये भी पढ़ें:-बरेली: किला पुल पर आया क्रैक, भारी वाहन चलने पर लगेगी रोक

साथ ही उन्होंने मांग की दिव्यांग जनो का अयुष्आान कार्ड बनबाया ज़ाय। दिव्यांग जनो का अंत्योदय राशन कार्ड बनबाया जाए। समेत अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया।

ये भी पढ़ें:-बरेली: आगामी निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आज जनपद में, विकास कार्यो को जल्द पूरा करने का आदेश

संबंधित समाचार