Bigg Boss 16: बिग बॉस हाउस बना अदालत, खुलेगी सबकी पोल, भड़कीं गौहर खान
मुंबई। बिग बॉस के हर सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार प्यार पनपते दिखते हैं। बिग बॉस का सीजन 16 भी इससे अछूता नहीं है। इस सीजन गौतम विज और सौंदर्या शर्मा के प्यार के चर्चे हैं। गौतम-सौंदर्या की दोस्ती अब प्यार में तब्दील होती दिख रही है। हांलाकि, बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट गौतम-सौंदर्या …
मुंबई। बिग बॉस के हर सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार प्यार पनपते दिखते हैं। बिग बॉस का सीजन 16 भी इससे अछूता नहीं है। इस सीजन गौतम विज और सौंदर्या शर्मा के प्यार के चर्चे हैं। गौतम-सौंदर्या की दोस्ती अब प्यार में तब्दील होती दिख रही है। हांलाकि, बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट गौतम-सौंदर्या के रिश्ते को फेक बताते हैं। शो का प्रोमो आ चुका है। वहीं इन दोनों को कंटेस्टेंट को लेकर बिग बॉस के घर में अदालत भी लगने जा रही है। जिस पर गौहर खान ने रिएक्ट भी किया है। वहीं अब बिग बॉस हाउस में लगी अदालत में गौतम-सौंदर्या के रिलेशनशिप पर सवाल उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-अक्षय कुमार ने शेयर किया वर्कआउट Video, बताया बेस्ट मॉर्निंग
घर बना अदालत
सच कहें तो बिग बॉस हाउस में बने रिश्तों पर यकीन करना मुश्किल होता है। कब किसके बीच फाइट और कब किसके लिए कंटेस्टेंट कंर्सन दिखाने लगते हैं। यहां कौन-किसका दोस्त है या नहीं, इस पर कुछ भी कह पाना मुश्किल है। गौतम और सौंदर्या की दोस्ती को भी लेकर सभी के मन में यही सवाल है। करण जौहर ने वीकेंड का वार पर इनके रिलेशनशिप को फेक बताया था। लेटेस्ट प्रोमो में देख सकते हैं कि बिग बॉस की अदालत में गोरी नागौरी और अंकित गुप्ता को जज बनाया गया है। गौतम विज और सौंदर्या शर्मा कठघरे में खड़े नजर आ रहे हैं। शालीन और टीना से फेक कमेंट सुनने के बाद सौंदर्या भ़ड़कती हुई कहती हैं कि अगर हम फेक हैं, तो शालीन-टीना का रिश्ता क्या है। वहीं साजिद खान को छोड़कर सभी ने इनके रिश्ते को नकली बताया गया।
ये भी पढ़ें:-फिल्म ‘मट्टी कुश्ती’ का फर्स्ट लुक रिलीज, साउथ स्टार विष्णु विशाल की है मुख्य भूमिका
