कानपुर: सुपर स्पेशिएलिटी पीजीआई में इसी महीने भर्ती होंगे मरीज, जीएसवीएम प्रशासन ने दी सहमति
कानपुर, अमृत विचार। करीब 200 करोड़ की लागत से तैयार सुपर स्पेशिएलिटी पीजीआई में इसी महीने से मरीज भर्ती किए जा सकेंगे। बुधवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन और कार्यदायी संस्था के बीच बैठक हुई, जिसमें वार्ड को खोलने पर सहमति बनी। मेडिकल कॉलेज अधिकारियों ने बाद में कराए गए कार्यों को सहमति दे दी, …
कानपुर, अमृत विचार। करीब 200 करोड़ की लागत से तैयार सुपर स्पेशिएलिटी पीजीआई में इसी महीने से मरीज भर्ती किए जा सकेंगे। बुधवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन और कार्यदायी संस्था के बीच बैठक हुई, जिसमें वार्ड को खोलने पर सहमति बनी। मेडिकल कॉलेज अधिकारियों ने बाद में कराए गए कार्यों को सहमति दे दी, जबकि कुछ कार्य मरीजों के भर्ती होने साथ ही कराया जाएगा। इसमें कुछ जगहों की रेगिंग शामिल है।
हैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने बताया कि सुपर स्पेशिएलिटी पीजीआई में मौजूदा समय में सिर्फ ओपीडी चल रही है, जिसमें न्यूरो, सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, आर्थो समेत अन्य ओपीडी शामिल हैं। बुधवार को कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें उनके द्वारा कराए गए कार्यों पर सहमति दे दी गई। अब बिल्डिंग को जल्द ही हस्तांतरित किया जा सकेगा। यह कार्य इसी महीने हो जाएगा।
सुपर स्पेशिएलिटी वार्ड से लोड होगा कम
हैलट अस्ताल में कानपुर समेत आसपास के जिलों के कई मरीज आते हैं। सड़क हादसों के अलावा कई गंभीर रोगी भी इलाज के लिए पहुंचते हैं। यहां विभिन्न विभाग में उनका इलाज चलता है। कई बार मरीजों की अधिक संख्या होने के चलते उन्हें सामान्य वार्ड में भर्ती करना पड़ता है, जबकि उन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। ऐसे में सुपर स्पेशिएलिटी वार्ड के बनने से गंभीर रोगियों को वहां पर भर्ती किया जा सकेगा।
आईसीयू समेत 240 बेड की सुविधा
सुपर स्पेशिएलिटी पीजीआई में 40 बेड का आईसीयू है, जबकि कुल बेड की संख्या 240 हैं। अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर हैं, जहां जटिल तरह की सर्जरी हो सकेगी। यह कई तरह की सुविधाओं से युक्त है। बगल में ही डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए कमरे बने हैं।
यह भी पढ़ें:- उन्नाव: DM ने जिला अस्पताल में बांटे फल, जिलाधिकारी को देख मरीजों का छलका दर्द
