अयोध्या : पंचकोसी परिक्रमा पर भी यातायात डायवर्जन, जानें कहां-कहां है प्रतिबंध

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या । तीन नवम्बर की शाम से शुरू होने वाली पंचकोसी परिक्रमा को लेकर भी यातायात डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन पंचकोसी परिक्रमा की समाप्ति तक चलेगा। बुधवार देर शाम प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार अयोध्या क्षेत्र से अयोध्या धाम की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन …

अमृत विचार, अयोध्या । तीन नवम्बर की शाम से शुरू होने वाली पंचकोसी परिक्रमा को लेकर भी यातायात डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन पंचकोसी परिक्रमा की समाप्ति तक चलेगा।

बुधवार देर शाम प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार अयोध्या क्षेत्र से अयोध्या धाम की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन बेनीगंज तिराहे तक आयेंगे। बेनीगंज चौराहे से जलपा चौराहा (उदया चौराहा) की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

बूथ नं 4 तिवारी का पुरवा से साथी तिराहा से सभी प्रकार के वाहनों का पंचकोसी परिक्रमा की ओर प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। वहीं दर्शननगर चौराहा से आसिफबाग चौराहे, विद्याकुण्ड की तरफ वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

लकड़मण्डी चौराहा एवं दुर्गागंज माझा से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। बालू घाट बैरियर से रामघाट चौराहे की तरफ और महोबरा हाइवे से महोबरा चौराहे की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। देवकाली से साकेतपुरी कट परिक्रमा मार्ग और साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट की वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

यह भी पढ़ें:- वाराणसी: पंचकोसी परिक्रमा को अंतरराष्ट्रीय पहचान देगी योगी सरकार

 

संबंधित समाचार