बहराइच: मंदिर की जमीन पर दबंगों ने कर लिया अतिक्रमण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच, अमृत विचार। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पलटन पुरवा गुलरिया गांव के लोगों ने गुरुवार को मंदिर की जमीन पर कब्जा और मकान बनाए जाने पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने एसपी को पत्र देकर कार्यवाई की मांग की। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पलटनपुरवा गुलरिया गांव में सैकड़ों वर्ष …

बहराइच, अमृत विचार। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पलटन पुरवा गुलरिया गांव के लोगों ने गुरुवार को मंदिर की जमीन पर कब्जा और मकान बनाए जाने पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने एसपी को पत्र देकर कार्यवाई की मांग की।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पलटनपुरवा गुलरिया गांव में सैकड़ों वर्ष पुराना देवी स्थान और श्रीराम जानकी मंदिर है। जहां पर सप्ताह में एक दिन मेला लगता है। साथ अन्य धार्मिक आयोजन होते हैं। लेकिन मंदिर की खाली पड़ी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। गांव के लोगों ने बताया कि खसरा संख्या 102 क्षेत्रफल 0.4780 की जमीन है। जिस पर धीरे धीरे दबंग कब्जा करते जा रहे हैं।

गांव निवासी मोल्हे, सुशील कुमार, रामदेव, शुभम, राम चंदर, वीपत, निरंजन सिंह, श्रीवेनी और श्रीराम आदि का कहना है कि लेखपाल द्वारा पैमाईश करने और पुलिस द्वारा कब्जा हटाने की चेतावनी के बाद भी दबंग कब्जा नहीं हटा रहे हैं। जिस पर सभी ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को ज्ञापन भेजकर कब्जा हटवाए जाने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम द्वारा ही कब्जा हटवाया जाएगा। पुलिस सहायता दे दी जायेगी।

ये भी पढ़ें-गियर बदलने के अंदाज पर फिदा हुई मालकिन, ड्राइवर से कर लिया निकाह

संबंधित समाचार