लखनऊ: फिल्म देहाती डिस्को के निर्माता पर तीन और मुकदमे हुए दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। फिल्म देहाती डिस्को के निर्माता कमल किशोर के खिलाफ गोमतीनगर कोतवाली में तीन और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। निर्माता पर आरोप है कि उसने सिक्योरिटी एजेंसी, वैनिटी वैन समेत लाइन प्रोड्यूसर से करीब 12 लाख की धोखाधड़ी की है। कमल किशोर को पत्नी यास्मीन को कार से कुचलने के प्रयास में मुम्बई के …

लखनऊ। फिल्म देहाती डिस्को के निर्माता कमल किशोर के खिलाफ गोमतीनगर कोतवाली में तीन और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। निर्माता पर आरोप है कि उसने सिक्योरिटी एजेंसी, वैनिटी वैन समेत लाइन प्रोड्यूसर से करीब 12 लाख की धोखाधड़ी की है। कमल किशोर को पत्नी यास्मीन को कार से कुचलने के प्रयास में मुम्बई के अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो इस समय मुंबई की जेल में बंद हैं। आरोपी का बयान लेने के पुलिस जल्द ही मुंबई जाएगी।

गोमतीनगर थाना प्रभारी दिनेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि दिल्ली के शाहदरा निवासी योगेश नारायन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वैनिटी वैन सर्विस देने का काम करते हैं। उनसे गोमतीनगर एल्डिको ग्रीन निवासी कमल किशोर ने देहाती डिस्को के कलाकारों के लिए वैनिटी वैन देने के लिए कहा था। करीब पांच लाख 50 हजार रुपये किराया कमल ने नहीं दिया। वहीं, आशियाना एलडीए निवासी शाहनवाज हुसैन ने बाताया कि वह लाइन प्रोड्यूसर हैं।

पीड़ित के मुताबिक काम के दौरान करीब साढ़े चार लाख का बिल बना था। जो कमल किशोर नहीं दे रहा है। फोन करने पर गाली गलौज करता है। साथ ही मिरनपुर पिन्वट निवासी राजवीर सिंह टाइगर ने बताया कि सिक्योरिटी चलाते हैं। उसकी फर्म को कमल ने बाउंसर मुहैया कराने के लिए कहा था। उनके जिम्मे फिल्म सेट, कलाकारों की सुरक्षा देखना था। राजवीर के अनुसार करीब एक लाख 72 हजार रुपये कमल को देने थे, जो नहीं दिए। सभी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: पोस्ट ऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार