मथुरा: ट्रेन से कटकर दर्जनभर गौवंशों की मौत, पुलिस ने जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफनाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा,अमृत विचार। फराह थाना क्षेत्र के गांव बेरीगढ़ी के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक दर्जन के करीब गौवंश की मौत हो गई, सूचना के बाद स्थानीय पुलिस एवं गौ सेवकों ने मृत गौवंशो को गड्डे खोदकर दफनाया। बताया गया है रविवार व शनिवार की रात को करीब एक दर्जन गौवंश बेरी गढ़ी …

मथुरा,अमृत विचार। फराह थाना क्षेत्र के गांव बेरीगढ़ी के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक दर्जन के करीब गौवंश की मौत हो गई, सूचना के बाद स्थानीय पुलिस एवं गौ सेवकों ने मृत गौवंशो को गड्डे खोदकर दफनाया।

बताया गया है रविवार व शनिवार की रात को करीब एक दर्जन गौवंश बेरी गढ़ी गांव के समीप रेलवे ट्रेक पर आ गए और ट्रेन से कटकर मौके पर को दर्जनभर गौवंश की मौत हो गई।

रविवार सुबह ग्रामीणों की सूचना के बाद घटनास्थल पर कार्यवाहक थाना फरह निरीक्षक निर्दोष सिंह सेंगर, रनवीर सिंह यादव, हरिमोहन भदौरिया के अलावा गौसेवक लखन सिंह, तेजा, छोटू आदि सहित कई दर्जन लोग पहुंच गए। सभी ने मिलकर जेसीबी से पास में ही गड्ढे खुदवाकर सभी मृत गौवंशों को दफनाया।

ये भी पढ़ें : मथुरा: नाव और स्टीमर में बैठकर गश्त करेगी खाकी, DM-SSP ने लिया देव दीपावली की तैयारियों का जायजा

संबंधित समाचार