निकाय चुनाव: इटावा में मतदाता सूची कर रही परेशान, आपत्तियां लगाने के लिए भी मिला कम समय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इटावा। निकाय चुनाव में इस बार मतदाता सूची मतदाताओं को परेशान कर रही है। मतदाता सूची की स्थिति यह है कि कहीं क्रम संख्या बदल गई है तो कहीं बूथ संख्या ही बदल गई है। ऐसे में मतदाता अपना वोट कैसे खोजें। पहले तो मतदाता सूची काफी देर में मिली और उसमें भी कई खामियां …

इटावा। निकाय चुनाव में इस बार मतदाता सूची मतदाताओं को परेशान कर रही है। मतदाता सूची की स्थिति यह है कि कहीं क्रम संख्या बदल गई है तो कहीं बूथ संख्या ही बदल गई है। ऐसे में मतदाता अपना वोट कैसे खोजें। पहले तो मतदाता सूची काफी देर में मिली और उसमें भी कई खामियां मिलीं। उस पर भी समस्या यह है कि जब मतदाता सूची देखने को मिली तो उस पर आपत्ति लगाने का समय कम मिला बड़ा सवाल यह है कि ऐसे में आपत्ति भी कैसे करें।

निकाय चुनाव की मतदाता सूची का प्रकाशन 31 अक्टूबर को कर दिया गया था लेकिन यह सूची मतदाताओं का देखने के लिए 5 नवम्बर को मिली। 7 नवम्बर को इस पर आपत्ति दाखिल करने का अंतिम दिन था। कई मतदाताओं ने बताया कि मतदाता सूची की स्थिति यह है कि कहीं मतदाताओं का बूथ क्रमांक बदल गया है तो कहीं क्रम संख्या बदल गई है। फे्रडस कालोनी में जो बूथ नम्बर 261 था वह अब बूथ नम्बर 265 हो गया है। इसी तरह एक ही परिवार के सदस्यों के नामों के बीच में दूसरे परिवारों के वोटरों के नाम आ गए है। आवास विकास कालोनी के कई मतदाताओं के नाम शीतलपुर की मतदाता सूची में शामिल हैं।

इसी तरह की कई अन्य समस्याएं भी हैं। बकेवर भाजपा मण्डल अध्यक्ष बंटू चौहान ने बताया कि लखना नगर पंचायत में मतदान केंद्रों पर 12 बजे तक बीएलओ ही नहीं पहुंचे थे।उनके द्वारा उप जिलाधिकारी भरथना को इस संबंध में फोन करने के बाद बीएलओ मतदान केंद्रों पर पहुंचे। बकेवर लखना के बीएलओ के बूथों पर बैठने पर कई मतदाता अपने परिवार के वोट देखने के लिए पहुंचे।

दावेदारों को चिंता, मतदान केन्द्रों पर पहुंचे
इटावा। चुनाव को लेकर दावेदार भी सक्रिय हैं।मतदान केंद्रों पर बीएलओ के पास मतदाता सूची में नए वोटों के बनने व कटने को लेकर मतदाताओं से अधिक दावेदार सक्रिय दिख रहे हैं। कई मतदान केन्द्रों पर अध्यक्ष तथा सभासद पद के लिए दावेदारों ने पहुंचकर मतदाता सूची को अवलोकन किया। वे यह देख रहे हैं कि कहीं किसी का नाम मतदाता सूची से छूट तो नहीं गया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : संगठन और नगर निकाय चुनाव तैयारी की समीक्षा करेंगे प्रांतीय अध्यक्ष

संबंधित समाचार