हमीरपुर: धन दोगुना करने का लालच देकर टप्पेबाजों ने महिला को ठगा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कुरारा (हमीरपुर)। कस्बा में बेरी तिराहे के निकट टप्पेबाजों ने महिला को धन दोगुना करने का लालच दिया। जिस पर महिला ने घर में रखे डेढ़ लाख कीमत के गहने टप्पेबाजों को थमाए और पीछे मुड़कर मंत्र का जाप करने को कह बाइक से रफूचक्कर हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच …

कुरारा (हमीरपुर)। कस्बा में बेरी तिराहे के निकट टप्पेबाजों ने महिला को धन दोगुना करने का लालच दिया। जिस पर महिला ने घर में रखे डेढ़ लाख कीमत के गहने टप्पेबाजों को थमाए और पीछे मुड़कर मंत्र का जाप करने को कह बाइक से रफूचक्कर हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

कस्बे के वार्ड नंबर तीन निवासी लक्ष्मी पत्नी लखन अहिरवार नेे बताया कि मंगलवार को सुबह 11 बजे बेरी तिराहे से कुछ दूर बाइक सवार दो लोग मिले। इन्होंने जेवरात दोगुना करने का झांसा देकर घर से जेवरात लाने को कहा। वह लालच में आकर घर पहुंची और अपनी बहू व अपने सभी जेवरात लेकर टप्पेबाजों को दे दिए।

पीड़ित महिला लक्ष्मी ने बताया कि सफेद बाइक में दो लोग उसके पास आए थे। बताया कि टप्पेबाजों ने सिर घुमाकर मंत्र का जाप करने के लिए कहा। जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो दोनों बाइक में बैठकर भाग निकले, महिला ने थाने में अज्ञात बाइक चालकों के खिलाफ टप्पेबाजी करने की तहरीर दी है।

पीड़िता के पति लखन अहिरवार ने बताया कि करीब डेढ़ लाख के कीमत के जेवरात हैं। बताया कान की झुमकी, तीन जोड़ी पायल, बिछुआ, बाला, हाफपेटी आदि सामान टप्पेबाज ले गए हैं। कोतवाल पवन पटेल ने कहा मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-संभल: डेंगू बुखार से पीड़ित महिला की मौत, उपचार के लिए जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

संबंधित समाचार