सीतापुर: बाइक और कार की आमने-सामने हुई टक्कर, हादसे में दो की मौत
सीतापुर, अमृत विचार। यूपी के सीतापुर में NH 24 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमे कार व बाइक की आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ती हुई 40 फीट नीचे नदी …
सीतापुर, अमृत विचार। यूपी के सीतापुर में NH 24 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमे कार व बाइक की आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ती हुई 40 फीट नीचे नदी में जा गिरी। कार में सवार महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। यह पूरा मामला रामकोट थाना क्षेत्र के लखनऊ-दिल्ली पर NH 24 पर स्थित पिरई पुल का है।
घटना के बाद राहगीर सहित आसपास के लोग भाग कर पुल के नीचे पहुंचे और कार में सवार महिला सहित पुरुष को बाहर निकाला। वहीं घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
हादसे को लेकर सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह का कहना है की मोटरसाइकिल और कार की टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो लोगों लल्लू व बली की मौत हो गई है। जबकि कार सवार शिखा व राजीव घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है उनका इलाज किया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें-मुरादाबाद: बेकाबू कार ने कई वाहनों और राहगीरों को मारी टक्कर, लोगों ने चालक को पीटा
