लखनऊ: जज और उनके परिवार पर हुआ जानलेवा हमला, जमीन कब्जाने को दबंगों ने की तोड़फोड़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के पारा इलाके में मुरादाबाद के कोर्ट जज और उनकी पत्नी पर हमला हुआ है। वह पारा इलाके में सरौसा-भरोसा स्थित मोतीझील कॉलोनी में रहते हैं। जमीन पर कब्जे के विवाद में बदमाशों ने मारपीट की। प्लॉट पर निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल गिरा दी। आरोप है कि बदमाश वहां रखा सामान भी …

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के पारा इलाके में मुरादाबाद के कोर्ट जज और उनकी पत्नी पर हमला हुआ है। वह पारा इलाके में सरौसा-भरोसा स्थित मोतीझील कॉलोनी में रहते हैं। जमीन पर कब्जे के विवाद में बदमाशों ने मारपीट की। प्लॉट पर निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल गिरा दी। आरोप है कि बदमाश वहां रखा सामान भी उठा ले गए।

पीड़ितों का आरोप है कि बदमाशों ने पत्नी की चेन-नगदी, लाइसेंस राइफल और रिवाल्वर लूट ली। इसमें जज और उनकी पत्नी को चोट आईं हैं। जज को इलाज के लिए SGPGI में एडमिट किया गया है। पुलिस इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

बताया जा रहा है कि गदियाना इलाके के कुछ बदमाशों ने उनकी जमीन कब्जा करने कोशिश की। वहां बाउंड्रीवॉल तोड़ दी। उसके अंदर रखा हुआ सामान लूट लिया। ये पता चलने के बाद शोभनाथ अपनी पत्नी सीता और बेटे अतुल के साथ प्लॉट पर सोमवार को पहुंचे। आरोप है कि गदियाना के रहने वाले अब्बास, शमशाद, इरफान उसकी पत्नी के साथ करीब 25 लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। उनके साथ मारपीट की। इसमें जज और उनकी पत्नी घायल हो गए।

ये भी पढ़ें-रूस से दूरी बनाने के दौरान भारत के साथ काम करने को तैयार : अमेरिका

संबंधित समाचार