बरेली: सिरौली में हुई घटना को लेकर एसएसपी से मिले भीम आर्मी के पदाधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सिरौली में दो दिन पहले सिरौली में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर बवाल हो गया। जिसको लेकर वहां हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने बगैर अनुमति के प्रतिमा लगाने पर उसको हटवा दिया था। इस मामले में उपद्रव करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। ये भी पढ़ें:-बरेली: …

बरेली, अमृत विचार। सिरौली में दो दिन पहले सिरौली में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर बवाल हो गया। जिसको लेकर वहां हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने बगैर अनुमति के प्रतिमा लगाने पर उसको हटवा दिया था। इस मामले में उपद्रव करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़ें:-बरेली: आंबेडकर प्रतिमा बवाल मामले में सिरौली के इंस्पेक्टर समेत छह लाइन हाजिर

उस मामले में बुधवार को भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने एसएसपी से मुलाकात की और एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया को बताया पुलिस द्वारा बताया गया है कि गाँववालों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर डॉ० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को बिना परमीशन के स्थापित किया गया, पुलिस पर जान से मारने की नियत से पथराव किया गया जो कि निराधार है क्योंकि पुलिस की एफआईआर में किसी भी स्वतन्त्र गवाह का नाम का उल्लेख नहीं किया गया है और किसी प्रकार से किसी पुलिस कर्मी का चुटल होना नहीं बताया गया है। इस मामले में उन्होंने मुकदमा में निष्पक्ष जाँच कराई जाने की मांग की।साथ ही मुकदमा में दर्शाये गये नाम बिना जाँच पडताल के लिखे गये हैं जिनसे उनका भविष्य खराब हो सकता है जाँच कर सही व्यक्तियों के नाम लिखे जाए।

ये भी पढ़ें:-बरेली: पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी दो बदमाशों को धर दबोचा

संबंधित समाचार