दंगल : नामीगिरामी पहलवानों ने दंगल में दिखाये दांव-पेंच
बांदा, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पौराणिक स्थान तेलहन बाबा पर एक दिवसीय मेले का आयोजन हुआ। मेले में शानदार दंगल भी आयोजित हुआ। दूर-दूर से आये नामीगिरामी पहलवानों ने दिलकश दांव-पेंच लगाकर एकदूसरे को पटखनी दी। महिला पहलवानों ने भी दंगल में भागीदारी की। दर्शकों ने दंगल का खूब आनंद लिया। बीते …
बांदा, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पौराणिक स्थान तेलहन बाबा पर एक दिवसीय मेले का आयोजन हुआ। मेले में शानदार दंगल भी आयोजित हुआ। दूर-दूर से आये नामीगिरामी पहलवानों ने दिलकश दांव-पेंच लगाकर एकदूसरे को पटखनी दी। महिला पहलवानों ने भी दंगल में भागीदारी की। दर्शकों ने दंगल का खूब आनंद लिया।
बीते वर्षों की भांति जनपद की तहसील पैलानी के ग्राम बड़ागांव मड़ौली मजरे के बीच कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तेलहन बाबा स्थान पर एक दिवसीय मेला आयोजित हुआ। मेले में दंगल का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी दूर-दूर से पहलवानों को बुलाया गया। महिला पहलवानों की भागीदारी आकर्षण का केंद्र रही। दंगल का उद्घाटन जलशक्ति विभाग के मंत्री रामकेश निषाद ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि ने अखाड़े में उतरे पहलवानों की जोड़ी के हाथ मिलवाकर दंगल आरंभ कराया।
पहलवानों ने दांव-पेंच दिखाकर दर्शकों की तबियत खुश कर दी। दंगल में महिला पहलवानों के दांव-पेंच देखने के लिये भीड़ अंतिम समय तक इंतजार करती रही। कार्यक्रम का आयोजन सागर सेठ एवं फूलचंद सेठ गोवा वाले और आशीष निषाद रहे। उधर, खरीददारी कर लोगों ने मेले का भी शाम तक लुत्फ उठाया।
मेले में महिलाओं की प्रसाधन सामग्री से लेकर बच्चों के खिलौने तक सभी वस्तुओं की दुकानें लगी हुई थीं। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन अरविंद निषाद एवं रामकरन निषाद समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया। दंगल के कार्यक्रम में पूर्व सांसद महेंद्र प्रसाद निषाद एवं ब्लॉक प्रमुख अच्छेलाल निषाद , राजनरायन द्विवेदी समेत भारी तादाद में ग्रामीण व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-बांदा : बाहर की दवा लिखने पर डीएम ने दिखाये तेवर, दो डॉक्टरों से मांगा स्पष्टीकरण
