बरेली: कुल शरीफ की रस्म से उर्से सुल्तानी सम्पन्न, पुलिस-नगर निगम का किया धन्यवाद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। 136 वां उर्से सुल्तानी कुल शरीफ के साथ सम्पन्न हो गया। इस बार 3 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक परसाखेड़ा सुल्तानी मैदान में उर्स सुल्तानी जोर शोर के साथ मनाया जाएगा। उर्स में कव्वाली के मुकाबले हुए। इसके अलावा अलग-अलग दिन साथ ही देश भर से आए उलेमा ने अपनी तकरीर …

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। 136 वां उर्से सुल्तानी कुल शरीफ के साथ सम्पन्न हो गया। इस बार 3 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक परसाखेड़ा सुल्तानी मैदान में उर्स सुल्तानी जोर शोर के साथ मनाया जाएगा। उर्स में कव्वाली के मुकाबले हुए। इसके अलावा अलग-अलग दिन साथ ही देश भर से आए उलेमा ने अपनी तकरीर की।

यह भी पढ़ें- बरेली: मेले से घर लौटने लगे लोग, खिलौने और जरूरतों के सामान की जमकर हुई खरीदारी

कमेटी के सदर नाजिम उदद्दीन ने बताया कि बुधवार की दोपहर उर्स सुल्तानी में कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। कुल शरीफ की रस्म में देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई। इसके साथ ही उन्होने पुलिस और प्रशासन के साथ नगर निगम के अधिकारियों को भी सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।

इस मौके पर मास्टर गुलाम,मुंशी रजा खां एडवोकेट, शाकिर हुसैन,हाजी मजीद खा, लंगर इंचार्ज जहांगीर उद्दीन,मुश्ताक हुसैन,शहाबुद्दीन, मुस्ताक खान,जाहिद अली समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: सिंगल विंडो के जरीए लोगों को जमकर मिला लाभ, 77 दिनों में 1295 शिकायतों का निस्तारण

संबंधित समाचार