ICC T20 WC 2022 : हार के बाद इमोशनल हुए रोहित शर्मा, डगआउट में बैठकर  बहाए आंसू... देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है। इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है, मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इमोशनल हो गए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में रोहित सर नीचे कर स्टैंड्स में बैठे हुए नज़र आए। उनके चेहरे से साफ नज़र आ रहा था कि वह इस हार से कितने ज़्यादा निराश हैं। 

रोहित शर्मा हुए भावुक, राहुल द्रविड़ ने संभाला 
मैच खत्म होने के बाद जब टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड टीम से हाथ मिलाकर अपने डगआउट में पहुंचे, तब रोहित शर्मा भावुक हो गए। काफी देर तक रोहित शर्मा को राहुल द्रविड़ के साथ बात करते हुए देखा गया। दोनों ने कुछ देर बात की और उसके बाद रोहित शर्मा भावुक हुए, जहां कोच राहुल द्रविड़ उन्हें संभालते हुए नज़र आए।

किंग कोहली भी दिखे निराश
वहीं 10 विकेट से करारी हार के बाद विराट कोहली को मैदान में निराश देखा गया, वह अपना मुंह टोपी से छिपाए हुए थे। झुके हुए कंधे बता रहे थे कि किंग कोहली किस तरह इस हार से निराश हैं। बता दें कि टीम इंडिया पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में किसी आईसीसी इवेंट में खेल रही थी, लेकिन यहां पर भी दिल टूट गया और सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। अगर इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड ने 10 विकेट से इस मैच को जीत लिया।

ये भी पढ़ें:- टी20 विश्व कप 2023 से पहले दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी भारतीय महिला टीम, देखें पूरा शेड्यूल

संबंधित समाचार