बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 397 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
बाराबंकी, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बीते एक साल के दौरान 52 अलग अलग प्रकरणों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 397 अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस लाइन सभागार में अंगवस्त्र व नगद धनराशि दे कर सम्मानित किया।
ये वे अधिकारी और कर्मचारी हैं जो बेदाग रहते हुए अपनी सूझबूझ और प्रकरण को तत्परता पूरक सुलझा कर घटना का खुलासा करते रहे । पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के अनुसार समय-समय पर पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाता है। इस बीते वर्ष सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को कुल 523600 रूपये की धनराशि से पुरस्कृत किया गया।
