44 फीसदी बढ़ा महिंद्रा एंड महिंद्रा का दूसरी तिमाही का मुनाफा, जानें कितना पहुंचा लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,929 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत घरेलू समूह महिंद्रा एंड महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध

नई दिल्ली विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत घरेलू समूह महिंद्रा एंड महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 44 प्रतिशत बढ़कर 2,773 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। समूह ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,929 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

 ये भी पढ़ें- Elon Musk ने Tesla में अपने करीब चार अरब डॉलर के शेयर बेच डाले

तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 29,870 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21,470 करोड़ रुपये थी। एकल आधार पर महिंद्रा एंड महिंद्रा का दूसरी तिमाही का राजस्व 57 प्रतिशत बढ़कर 20,839 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 13,314 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान एकल आधार पर शुद्ध लाभ 46 प्रतिशत बढ़कर 2,090 करोड़ रुपये रहा। वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने दूसरी तिमाही में 1,74,098 वाहन बेचे, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 99,334 के आंकड़े से 75 प्रतिशत अधिक है।

 ये भी पढ़ें- अरबिंदो की इकाइयों ने विनिर्माण मुद्दों के चलते अमेरिकी बाजार से उत्पादों को वापस लिया

संबंधित समाचार