MCD चुनाव को लेकर सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी 10 गारंटी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम सभी वर्ग के लोगों का हित चाहते हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली के लोगों को 10 बड़ी गारंटी दी, जिसमें दिल्ली के हर तबके के

नई दिल्ली। एमसीडी चुनाव यानी दिल्ली नगर निगम चुनाव की मुनादी होने के साथ ही सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली के लोगों को 10 बड़ी गारंटी दी, जिसमें दिल्ली के हर तबके के लोगों को लाभ देने की बात कही गई। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम सभी वर्ग के लोगों का हित चाहते हैं। पढ़ें सीएम केजरावाल ने लोगों को कौन सी 10 बड़ी गारंटी दी है।

ये भी पढ़ें- राजीव गांधी हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी 6 दोषियों को रिहा करने का दिया आदेश

1. दिल्ली को साफ और सुंदर बनाएंगे। तीनों कूड़े के पहाड़ खत्म करेंगे और कोई नया कूड़े का पहाड़ नहीं बनने देंगे। कूड़े का निस्तारण दुनिया के दूसरे शहरों की तरह करेंगे।

2. भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे। नक्शे पास कराने का प्रोसीजर ऑनलाइन करेंगे और इस प्रक्रिया को सरल बनाएंगे। प्रति लेंटर पैसे देने का काम बन्द होगा।

3. पार्किंग समस्या का स्थायी समाधान खोजंगे। लोगों को इससे राहत मिलेगी।

4. दिल्ली को आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाएंगे।

5. नगर निगम की सभी सड़कें दुरुस्त करेंगे।

6. स्कूल अस्पतालों को और भी शानदार बनाएंगे।

7. सभी MCD पार्क साफ़ और सुंदर बनेंगे।

8. कच्चे कर्मचारी को पक्का करेंगे। सब कर्मचारी को समय से तनख्वाह मिलेगी।

9. व्यापारियों की समस्या का निदान होगा। इंस्पेक्टर राज खत्म होगा।

10. रेहड़ी पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनेंगे। लाइसेंस देंगे, कोई पैसा वसूली नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- PM Modi Bengaluru Visit: पीएम बोले- भारत को दुनिया का स्टार्टअप हब बनाने में बेंगलुरु का सबसे बड़ा हाथ

संबंधित समाचार