अमरोहा : छप्पर के घर में लगी आग, महिला की जलकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा /हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव में छप्पर के कच्चे मकान में सो रही महिला की आग में जलकर मौत हो गई। घर में रखा जरूरी सामान तथा 10,000 रुपये की नकदी भी जल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
   

यह घटना हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव करनखाल की है। यहां बृजपाल अपनी पत्नी मंगिया के साथ गांव के बाहरी छोर पर छप्पर के घर में रहता है। गुरुवार रात बृजपाल अपने बेटे पूरन तथा चेतराम के साथ हसनपुर के नजदीक गन्ना कोल्हू पर मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। छप्पर के मकान में उनकी 55 वर्षीय पत्नी मंगिया चारपाई पर सोई हुई थी। गुरुवार देर रात उनके छप्पर के मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की तेज लपटें उठते देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक मकान जल चुका था। आग लगने से मकान में सो रही मंगिया की जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और हसनपुर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आग लगने से घर में रखा जरूरी सामान चारपाई, अनाज, रजाई गद्दे तथा घर में रखी 10,000 रुपये की नगदी भी जलकर खाक हो गई। हसनपुर प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। परिजनों के तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
 

छप्पर के मकान में आग लगने की सूचना पर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी मौके पर पहुंच गए। विधायक ने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली।

पति ने रंजिश से किया इनकार
मृतका के पति बृजपाल ने बताया कि वह गुरुवार रात गन्ना कोल्हू पर बेटों के साथ मजदूरी करने गया हुआ था। साढ़े तीन बजे बेटे के फोन पर ग्रामीणों से सूचना मिली कि उसके छप्पर के मकान में आग लग गई है। जिसमें उनकी पत्नी की जलकर मौत हो गई है। 

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सर्दी में बरतें सावधानी, वरना निमोनिया से जकड़ सकता है आपका लाडला

संबंधित समाचार