शाहजहांपुरः जिले में तीन हेल्थ एटीएम का शुभारंभ, 32 प्रकार की जांचें होंगी फ्री

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पुराने जिला अस्पताल में वित्त मंत्री ने किया उद्घाटन, पुवायां और तिलहर में भी किया गया शुरू

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर के जिला अस्पताल, पुवायां और तिलहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार से हेल्थ एटीएम का शुभारंभ किया गया। जिला अस्पताल में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डीएम उमेश प्रताप सिंह के साथ फीता काटकर हेल्थ एटीएम का शुभारंभ कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया।

वहीं पुवायां सीएचसी में विधायक चेतराम व एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता व तिलहर सीएचसी में डॉ. सलोना कुशवाहा ने हेल्थ एटीएम शुरू कराया। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि हेल्थ एटीएम में 32 प्रकार की जांचें बिल्कुल निशुल्क की जाएंगी। प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति बहुत गंभीर हैं। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना अति आवश्यक है।

समय-समय पर स्क्रीनिंग जरूर करानी चाहिए, खासकर बुजुर्गो को अपना ख्याल अवश्य रखना चहिए, जिससे कि शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो और शरीर स्वस्थ रहे। शारीरिक जांचें होने से व्यक्ति गंभीर रोगों से बचाव कर सकता है। ब्लड, शुगर, ब्लड प्रेशर इत्यादि के साथ ही अन्य स्वास्थ्य परीक्षण करके गंभीर रोग होने से पूर्व ही उसे पता लगाकर उससे बचा जा सकता है।

इसी उद्देश्य से जनपद में हेल्थ एटीएम शुरू करा दिए गए हैं। बताया कि इससे पहले ब्लड इत्यादि की जांच करवाने में समय और पैसा दोनों लगते थे, किंतु जिले में हेल्थ एटीएम आने से समय और पैसा दोनों बचेगा। इस मौके पर डीएम उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के  तहसील और ब्लॉक स्तर पर भी हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे।

इस मौके पर सीएमओ डॉ. आर के गौतम, सुरेंद्रनाथ बाल्मीकि, एडीएम प्रशासन राम सेवक द्विवेदी,  एसीएमओ डॉ.रोहताश कुमार, डॉ. पीपी श्रीवास्तव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे |

पुवायां सीएचसी में भी हेल्थ एटीएम शुरू
पुवायां- शुक्रवार को पुवायां सीएचसी में हेल्थ एटीएम का शुभारंभ विधायक चेतराम और एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता ने फीता काटकर किया। विधायक चेतराम ने कहा कि हेल्थ एटीएम से कई रोगों की जांचें निशुल्क की जाएंगी। इस मौके पर सीएमओ डॉ. आरके गौतम, सीएचसी अधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, डॉ ब्रजेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता, विकास गुप्ता, बबली सिंह आदि मौजूद रहे।

तिलहर में उद्घाटन हुआ पर नहीं चली मशीन
 भाजपा विधायक डॉ. सलोना कुशवाहा ने फीता काटकर हेल्थ एटीएम को शुभारंभ किया। हेल्थ एटीएम का परीक्षण करने के लिए विधायक ने स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण करने का प्रयास किया, लेकिन मशीन नहीं चल पाई। इस बात की खासी चर्चा रही। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. करण सिंह, डॉ. रोहिताश कुमार, अलका गुप्ता, चंद्रकांता त्रिवेदी, आरती सिंह, हरिशंकर वर्मा, सोनू खन्ना, राजू शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पुरस्कार पाकर गदगद हुए खेल प्रतियोगिता के विजेता मेडिकल छात्र

संबंधित समाचार