शाहजहांपुर: पुरस्कार पाकर गदगद हुए खेल प्रतियोगिता के विजेता मेडिकल छात्र
मेडिकल कॉलेज में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने विजेताओं ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर किया पुरस्कृत
अमृत विचार, शाहजहांपुर। जिगनेरा स्थित मेडिकल कॉलेज में तीन नवंबर से चल रही एमबीबीएस छात्र-छात्राओं की वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्सल द सेलिब्रेशन के अंतर्गत शुक्रवार को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें मेडिकल छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरीं।
शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने मां सरस्वती जी के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मेडिकल के छात्र-छात्राएं सौभाग्यशाली है, कि उन्हें दीन-दुखियों और पीड़ितों की सेवा का अवसर मिला है। दूसरों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। खेलों में भी सभी ने रुचि दिखाते हुए बचपन की यादें ताजा की होंगी। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मेडिकल कॉलेजे के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने मेडिकल से संबंधित कुछ मांगें भी कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखीं, जिनमें चिकित्सा शिक्षकों की कमी भी शामिल रही। साथ ही अलग अतिरिक्त भवन की भी मांग उठाई गई। प्राचार्य ने विद्यार्थियों के लिए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, गेस्ट हाउस बनवाने पर जोर दिया। इसी के साथ डिप्टी सीएम द्वारा पांच सौ बेड का अस्पताल बनाए जाने की याद भी दिलाई।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को मेडल, शील्ड, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेंद्र सिंह, डॉ. पूजा त्रिपाठी पांडेय, डॉ. देवल, डॉ. अमित सक्सेना, डॉ. राना प्रताप, डॉ. सुमित चिकित्सक मौजूद रहे।
