महिलाओं का सम्मान न करने वालों का होता है यही हाल :जयाप्रदा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। शनिवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची मशहूर एक्ट्रेस व राजनितिक हस्ती जयाप्रदा ने आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि हर इंसान को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। जो महिलाओं का सम्मान नहीं करता है उसका हाल यही होगा।   

एक कार्यक्रम के सिलसिले में शनिवार को भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी और अभिनेत्री व राजनीतिक हस्ती जयाप्रदा वाराणसी पहुंचींं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान तमाम सियासी सवालों के जवाब भी दिए। रामपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर जयाप्रदा ने कहा कि उस सीट पर भी भाजपा का उम्मीदवार ही इस बार जीतेगा। इस बाबत उन्होंने भरोसा जताया कि उपचुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी।

संबंधित समाचार