शाहजहांपुर: जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सौ मीटर दौड़ में रोजी, शिफा, अरशान बने विजेता

शाहजहांपुर, अमृत विचार। परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह स्टेडियम में शनिवार को दो दिवसीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज कर दिया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार जगमोहन ने क्रीड़ाध्वज फहरा व गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का आरंभ किया।

इस अवसर पर अतिथियों ने वहां लगाई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। मुख्य अतिथि ने जूनियर वर्ग की बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ झंडी दिखाकर शुरू की। इसमें रोजी को प्रथम, गौसिया नूर को द्वितीय और गुड़िया को तृतीय स्थान मिला।

प्राथमिक स्तर की बालक 100 मीटर दौड़ में मोहम्मद अरशान प्रथम, शहबाज खां द्वितीय, अरमान अली तृतीय, प्राथमिक वर्ग की 100 मीटर बालिका दौड़ में शिफा प्रथम, नेहा द्वितीय, अरीबा तृतीय रहीं। 400 मीटर दौड़ प्राइमरी बालक वर्ग में अमान अली प्रथम, मो. रेहान द्वितीय और अदनाद खां तृतीय रहे। कबड्डी बालिका प्राइमरी मदरसा आलमी विजेता तथा मदरसा फैज-ए-आम उपविजेता रहा।

कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में मदरसा नूरूल हुदा विजेता और मदरसा अत्तारिया उपविजेता रहा। खो-खो बालिका जूनियर में मदरसा अत्तारिया विजेता, मदरसा फैज-ए-आम उपविजेता रहा। वॉलीबाल बालक मदरसा गुलशने फातिमा विजेता और मदरसा नूरी इस्लामिया दारूल उलूम उपविजेता रहा।

  इस अवसर पर मुख्य अतिथि मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह और विशिष्ट अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वरुण सिंह को मार्च पास्ट की सलामी दी गई। सौ मीटर दौड़ की विजेता छात्राओं को मेडल पहनाया गया।

इस मौके पर  मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार जनगमोहन सिंह ने कहा कि मदरसों के खेलकूद छात्रों में नयी ऊर्जा का संचार करेंगे। खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने प्रदेश स्तर पर मदरसा खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए अलग से बजट की व्यवस्था कराने का भी आश्वासन दिया।

वरिष्ठ शिक्षक सरताज अली के संचालन में चले उद्घाटन कार्यक्रम में मदरसा नुरुल हुदा के बच्चों  ने स्वागत गीत और दुआ प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। इसी कड़ी में मोहम्मद गज़वान ने तिलावते कुरान, रहमान, मोहम्मद बिलाल, हमज़ा रहमान ने हम्द हम्माद और सुबहान, कासिम रजा, मोहम्मद रजा व मोहम्मद अलमास ने नात पेश की।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुरः जिले में तीन हेल्थ एटीएम का शुभारंभ, 32 प्रकार की जांचें होंगी फ्री

संबंधित समाचार