बरेली: विद्यार्थियों की जान से खेल रही है डग्गामार बसें, पुलिस प्रशासन बेखबर
भमोरा, थोड़े से लालच और अधिक पैसा कमाने के चक्कर में डग्गामार बसें पहले सवारियों को बैठाती हैं।
बदायूं रोड व भमोरा से आंवला जाने वाले मार्ग पर पढ़ने वाले विद्यार्थी देवचरा, खेडा, रामपूरा मोड आदि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल की छुट्टी होने के
बरेली, अमृत विचार। बदायूं रोड व भमोरा से आंवला जाने वाले मार्ग पर पढ़ने वाले विद्यार्थी देवचरा, खेडा, रामपूरा मोड आदि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल की छुट्टी होने के बाद बरेली बदायूं व आंवला को जाने वाली डग्गामार बसों में सफर करते हैं।
ये भी पढ़ें-बरेली: भाजपा कार्यकर्ता अनुशासित है, राष्ट्र के निर्माण में कर रहे हैं सहयोग
वहीं, डग्गामार बसें हर स्टैंड पर पहले सवारी को बैठाती है जब बस चलने को होती है तभी विद्यार्थियों को चढ़ने दिया जाता है। जगह ना होने के कारण बच्चे जान जोखिम में डाल बसों में लटक कर सफर करते हैं, जो कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इस पर ना तो किसी परिवहन विभाग के अधिकारी की नजर जाती है और ना ही पुलिस प्रशासन की।
बरेली: विद्यार्थियों की जान से खेल रही है डग्गामार बसें, पुलिस प्रशासन बेखबर@bareillypolice @dmbareilly @dm_budaun pic.twitter.com/sHDmqepv7C
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 14, 2022
वहीं, ताजा मामला भमोरा से आंवला जाने वाली डग्गामार बस का है। बस के पीछे कई बच्चे लटके हुए हैं, लेकिन चालक बच्चों के लटकने से बेपरवाह बस का नंबर कटने के डर से तेज गति से दौड़ाते जा रहा है ,जो एक बड़े हादसे को दावत दे रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना पुल की खोदाई में कुआं मिलने के बाद रुका काम, तरह-तरह की चर्चाएं आम
