लखनऊ: सरकारी स्कूलों में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अनोखे ढंग से मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिन, आयोजित हुआ बाल मेला

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। हर साल कि तरह इस बार भी 14 नवंबर बाल दिवस के मौके पर, देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस पूरे देश में मनाया गया। इसी क्रम में  राजधानी लखनऊ के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने अपने-अपने अंदाज में चाचा नेहरू का जन्म दिवस मनाते हुए उन्हें याद किया।

bkt 3
बीकेटी प्राथमिक विद्यालय मल्लाहन खेड़ा  के बच्चों ने आयोजित की खेलकूद प्रतियोगिता: फोटो अमृत विचार 

स्कूलों में आयोजित बाल दिवस पर अमृत विचार से बच्चों ने भीअपनी बात को साझा किया। इसमें बीकेटी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम के बच्चों ने बाल मेले का आयोजन किया, जहां प्रधानाध्यापक वंदना मिश्रा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां बच्चों ने खाने-पीने के स्टाल लगाए। वहीं कंपोजिट विद्यालय काकोरी, सरोसा भरोसा के बच्चों ने  सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताये आयोजित की।

bkt
उच्च प्राथमिक विद्यालय अदार के बच्चों ने लगाए खाने-पीने के स्टाल, मौके पर पहुंचे बीईओ सतीश त्रिपाठी: फोटो अमृत विचार

प्राथमिक विद्यालय मल्लाहन खेड़ा  के बच्चों ने  खेलकूद प्रतियोगिता के साथ रैली निकाली। उच्च प्राथमिक विद्यालय अदार बच्चों ने लगाए खाने-पीने के स्टाल लगाए, बच्चों के इन स्टालों पर पहुंचे ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर सतीश त्रिपाठी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बता दें कि पंडित नेहरु की जयंती 14 नवंबर के बाल दिवस के रूप में मनाई जाती है। दरअसल जवाहर लाल नेहरू को बच्चों के प्रति बेहद स्नेह था। वे अपने जन्मदिन पर बच्चों की मुस्कुराहट में खो जाना चाहते थे।

bkt 2
- बीकेटी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम के बच्चों ने बाल मेले का आयोजन किया, वहीं शिक्षक भी रहे मौजूद- फोटो अमृत विचार

 

 

संबंधित समाचार