IPL 2023 Retention : आज आएगी रिटेंशन लिस्ट, चौंका देंगे फैसले

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग-2023 की हलचल शुरू हो गई है। बीसीसीआई ने इस मिनी ऑक्शन से पहले आईपीएल की सभी 10 टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट देने को भी कह दिया है। 15 नवंबर यानी मंगलवार को आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख है। ऐसे में आईपीएल की सभी टीमें अपने रिलीज और रिटेन वाले खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट आज शाम तक बीसीसीआई को सौंप देंगी। यानी की आज शाम से पहले क्लियर हो जाएगा कि टीमों ने किसे अपने पास रखा है और किसे नीलामी के लिए रिलीज किया है। IPL-2023 के लिए मिनी नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन को ही रिलीज़ करने का फैसला लिया है, जिनका दाम 14 करोड़ रुपये है। इनके अलावा जो बड़े नाम रिलीज़ हो सकते हैं उनमें निकोलस पूरन (10.75 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद), जेसन होल्डर (8.75 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स), देवदत्त पडिक्कल (7.75 करोड़, राजस्थान रॉयल्स), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स) शामिल हैं। पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को अपना कप्तान बना लिया है, ऐसे में बुरी फॉर्म से जूझ रहे मयंक अग्रवाल की छुट्टी हो सकती है। पंजाब की टीम ओडियन स्मिथ (6 करोड़), शाहरुख खान (9 करोड़) को भी रिलीज़ कर सकती है।

कोलकाता के लिए खेलेंगे शार्दुल ठाकुर
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले शार्दुल ठाकुर अब कोलकाता नाइट राइडर्स की जगह खेलेंगे। दिल्ली ने अमन खान की जगह उन्हें रिप्लेस कर लिया है। शार्दुल ठाकुर का ऑक्शन प्राइस 10.75 करोड़ रुपये था, उन्होंने पिछले सीजन में 14 मैच खेले जिसमें 15 विकेट, 120 रन बनाए।

ये भी पढ़ें :  T20 World Cup 2024 से पहले हार्दिक पांड्या को सौंपी जाए टीम इंडिया की कमान: श्रीकांत

संबंधित समाचार