शाहजहांपुर: पत्नी के चेहरे पर तेजाब फेंकने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जिले के एक मेडिकल कॉलेज में काम करने वाली एक महिला पर उसके पति ने कथित रूप से तेजाब फेंक दिया। महिला को गंभीर हालत में

शाहजहांपुर। जिले के एक मेडिकल कॉलेज में काम करने वाली एक महिला पर उसके पति ने कथित रूप से तेजाब फेंक दिया। महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी की धारदार हथियार से हत्या

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने मंगलवार को को बताया कि शहर के मेडिकल कॉलेज में निजी (संविदा) कर्मचारी के रूप में काम करने वाली नीरज (30) का अपने पति से 10 वर्षों से विवाद चल रहा था और दोनों अलग-अलग रह रहे थे।

उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह नीरज मेडिकल कॉलेज जा रही थी तभी कॉलेज के गेट पर उसका अपने पति रवि उर्फ रविंदर का नीरज से विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि कहासुनी के बाद रवि ने नीरज पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी रवि उर्फ रविंदर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं नीरज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पूर्व चेयरमैन के गेस्ट हाउस पर छापा, सात जोड़े पकड़े

संबंधित समाचार