ब्रिटेन ने पाकिस्तान को उच्च जोखिम वाले देशों की सूची से हटाया

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लंदन। ब्रिटेन की सरकार ने पाकिस्तान को अधिक जोखिम वाले देशों की अपनी सूची से हटा दिया है, जिसमें अब ईरान, म्यांमा और सीरिया सहित 26 देश रह गये हैं। ब्रिटेन की संसद ने सोमवार को सूची में एक संशोधन करते हुए निकारागुआ को भी इससे हटा दिया। इस सूची में उन देशों को रखा जाता है जिन्होंने धन शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण को नियंत्रित करने के लिए संतोषजनक कदम नहीं उठाये हैं।

 ब्रिटिश सरकार के 14 नवंबर के आधिकारिक विधान में कहा गया है, ‘‘नयी सूची में, निकारागुआ और पाकिस्तान अब नहीं हैं।’’ ब्रिटेन के वित्त विभाग ने धन शोधन रोधी कार्रवाई और आतंकवाद का मुकाबला करने के इन दोनों देशों के प्रयासों की सराहना की थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने अपने टि्वटर हैंडल पर ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) के राजनयिक पत्र के साथ यह खबर साझा की। पत्र में कहा गया है, ‘‘एफसीडीओ धन शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण को नियंत्रित करने में पाकिस्तान द्वारा की गई प्रगति को मान्यता देता है।’’

ये भी पढ़ें:- जी-20 शिखर सम्मेलन में जेलेंस्की ने बताए युद्ध के हालात, कही समाप्ति की बात

संबंधित समाचार