खटीमा: बैंक से नकदी निकालते ही तीन लाख ले उड़ा झपटमार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। सितारगंज रोड पर दिनदहाड़े एक झपटमार बैंक से नकदी निकाल कर बाहर आए युवक से बैग छीन कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है। बैग में तीन लाख रुपए थे।

सुजिया महोलिया निवासी दीपक सिंह बोरा सितारगंज रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से तीन लाख रुपए निकालें और बैग में रख बैंक के बाहर आ गया। पीड़ित रोड पर पहुंचा ही था कि एक झपटमार ने पैसे वाला बैग छीनकर फरार हो गया।

इस घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना करने के बाद बैंक के साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि झपटमार का सुराग लगाया जा रहा है।

संबंधित समाचार