औरैया: खड़े ट्रक से टकराया डंपर, ड्राइवर की मौत, क्लीनर गंभीर रूप से घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

औरैया पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में कोतवाली औरैया पुलिस घटनास्थल पर उपस्थित है। घायल कंडक्टर को उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है तथा मृतक का पंचायतनामा आदि की कार्यवाही की जा रही है।

औरैया, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक के पीछे एक डंपर से टकराने के कारण ड्राइवर की मौत हो गई तो वहीं ट्रक का क्लीनर गंभीर रूप से घायल है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर रोड पर डंफर इटावा की ओर जा रहा था। इसी दौरान हाइवे किनारे एक ट्रक खड़ा था। अचानक अनियंत्रित होकर पीछे से डंपर टकरा गया। जिसमें डंफर ड्राइवर की मौत हो गई है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान घटनास्थल पर रेस्क्यू में जुटे यूपीडा के पदाधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर और क्लीनर को ट्रक की बॉडी काटकर निकाला गया है।

औरैया पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में कोतवाली औरैया पुलिस घटनास्थल पर उपस्थित है। घायल कंडक्टर को उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है तथा मृतक का पंचायतनामा आदि की कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें : औरैया: पापा-मम्मी मुझे माफ कर देना, वाट्सएप पर मैसेज कर युवक ने लगाई थी फांसी

संबंधित समाचार