बलरामपुर : मां पाटेश्वरी की आराधना व गौसेवा कर रवाना हुए सीएम योगी

मंगलवार रात देवीपाटन मंदिर में श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुचे सीएम योगी 

बलरामपुर : मां पाटेश्वरी की आराधना व गौसेवा कर रवाना हुए सीएम योगी

अमृत विचार, बलरामपुर । देवीपाटन मंदिर में दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह मां पाटेश्वरी का दर्शन पूजन कर लोक कल्याण की कामना की। इसके बाद उन्होने गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाकर गौसेवा की। मंदिर परिसर में प्रमुख संतो व अतिथियों से मुलाकात की। समाजसेवी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने मुख्यमंत्री योगी को श्रीराधा-कृष्ण प्रतिमा भेटकर उनका आर्शीवाद लिया।

साथ ही मुख्यमंत्री ने धीरू सिंह के सामाजिक व धार्मिक कार्यों की सरहना की। सीएम योगी ने शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में ब्रम्हलीन महंत महेंद्रनाथ योगी के 22वी पुण्यतिथि पर सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के समापन पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे थे। जिसमें प्रमुख मठ मंदिरों के संत-महंत के साथ गोरक्ष पीठाधीश्वर की उपस्थिति रही। शक्तिपीठ देवीपाटन से मां पाटेश्वरी स्कूल के हेलीपैड पर पहुंचकर वहां हेलीकॉप्टर से लखनऊ रवाना हुए।

 श्रद्धांजलि समारोह में अयोध्या से आये महंत सुरेश दास, महंत धर्म दास, महंत राजू दास, महंत राम मिलन दास, नैमिषारण्य से आये चौतन्य महराज, संत सर्वैश दास, विधायक पलटूराम, विधायक राम प्रताप वर्मा, विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू, नेपाल के सांसद अभिषेक प्रताप शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, नवीन विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री से मिलने पहुचे। देवीपाटन महन्त मिथलेश नाथ योगी ने सभी का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था रही।