16.jpg)
लखनऊ: पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर हैं सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया
पांच टीम कर रही हैं तलाश
By Jagat Mishra
On
लखनऊ, अमृत विचार। टीवी चैनल की डिबेट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले आरोपी सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को गिरफ्तार करने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाए जाने के बाद भी आरोपी तीन दिन बीतने के बाद भी पहुंच से दूर है।
हजरतगंज कोतवाली प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लखनऊ में दबिश दे रही हैं तो तीन टीमें लखनऊ से लगे जिलों में लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि अनुराग भदौरिया पर शांति भंग करने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
Comment List