बरेली: कोरोना प्रतिबंधों के बिना हो सकेगी हज यात्रा, दिसंबर में शुरू हो सकते हैं आवेदन

आजमीन को सरकार के आदेश का इंतजार

बरेली: कोरोना प्रतिबंधों के बिना हो सकेगी हज यात्रा, दिसंबर में शुरू हो सकते हैं आवेदन

कोरोना के बाद अब हज यात्रा 2023 कोरोना प्रतिबंधों के बिना हो सकेगी। देशभर के आजमीन भी हज कमेटी ऑफ इंडिया के आदेश

बरेली, अमृत विचार  कोरोना के बाद अब हज यात्रा 2023 कोरोना प्रतिबंधों के बिना हो सकेगी। देशभर के आजमीन भी हज कमेटी ऑफ इंडिया के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। दिसम्बर के पहले सप्ताह में ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।

बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि कुछ दिन पहले केंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग की मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी है। इसमें हज-2023 की तैयारी को लेकर भी चर्चा भी हो चुकी है।

हज-2023 के आवेदन फार्म दिसंबर से शुरू करने के लिए भी कहा गया है। हज आवेदक अपने पासपोर्ट तैयार कर लें। हज आवेदक के पासपोर्ट की वैधता दिसंबर 2024 होना अनिवार्य है। हज यात्रा में आने वाले खर्च में भी रियायत देने की उम्मीद जताई है। केंद्र सरकार हज यात्रा के लिए तैयारी शुरू कर रही हैं।

पम्मी खान वारसी ने कहा कि हज यात्रा सस्ती होने से आजमीन को काफी राहत मिलेगी। जिसके लिये केंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग की मंत्री स्मृति ईरानी का स्वागत करते हैं। दिसंबर के पहले सप्ताह में हज यात्रा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू होने की उम्मीद हैं।

ये