मुरादाबाद : छात्र मॉडल पेपर से करें परीक्षा की तैयारी
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल के विद्यार्थियों के लिए अपलोड किए मॉडल पेपर
मुरादाबाद, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। इसके तहत हाईस्कूल के मॉडल पेपर भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। यह कदम परीक्षार्थियों के लिए सहूलियत देने वाला होगा। क्योंकि, यूपी बोर्ड लंबे समय बाद नए पैटर्न पर परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है।
- यह है नया पैटर्न, हाईस्कूल के विद्यार्थियों को ओएमआर सीट, उत्तरपुस्तिका पर देनी होगी परीक्षा
- जिले में 44224 विद्यार्थी हैं हाईस्कूल में पंजीकृत, फिलहाल चल रही केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया
जिले में कुल 437 माध्यमिक कालेज हैं। इनमें 38 राजकीय, 54 सहायता प्राप्त और 345 वित्तविहीन हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। एसडीएम स्तर पर केंद्रों पर मानकों की जांच का कार्य जारी है। जिले में इस बार हाईस्कूल में 44430 और इंटरमीडिएट में 41241 विद्यार्थी पंजीकृत है। उधर, पैटर्न में बदलाव के चलते हाईस्कूल के विद्यार्थियों के लिए माडल पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। इस बार हाईस्कूल के विद्यार्थियों को ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका दोनों पर परीक्षा देनी होगी। विद्यार्थी ओएमआर शीट पर वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर देंगे, जबकि विस्तृत प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उन्हें उत्तरपुस्तिका दी जाएगी।
आनलाइन तैयारी करें छात्र-छात्राएं
जिविनि डॉ.अरुण कुमार दुबे ने बताया कि प्रधानाचार्यों को शिक्षकों से नए पैटर्न के अनुसार माडल पेपर से तैयारी कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि, परीक्षा के समय विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। प्राइवेट आवेदन करने वाले विद्यार्थी भी आनलाइन माध्यम से पेपर प्राप्त कर तैयारी कर सकते हैं।
मार्च में संभावित है परीक्षा
इस बार मार्च की शुरुआत में ही बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएंगी। नवंबर के अंत में केंद्रों के निर्धारण पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। विद्यालयों द्वारा वेबसाइट पर अपलोड की जांच की जा रही है। वर्ष 2021-22 में 24 मार्च से 125 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा हुई थी।
यूपीएमएसपी वेबसाइट पर देखें माडल पेपर
यूपी बोर्ड ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की वेबसाइट पर हाईस्कूल के माडल पेपर भी अपलोड कर दिए हैं। विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : ठगी के बुने जाल में फंसी पुलिस, पूछताछ के बाद 21 लड़कियों को छोड़ा
