बिजनौर : मिनी बैंक शाखा संचालक से 2.5 लाख रुपये लूटे, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
चांदपुर (बिजनौर),अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम दरबड़ ढेठ में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की मिनी शाखा का संचालन करने वाले युवक से कार सवार सशस्त्र बदमाशों ने तमंचे की नोक पर नोटों से भरा बैग एवं मोबाइल फोन लूट लिया। साथ ही बदमाश बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए। लूट की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर काबिंग कराई लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं लग सका।
रसूलपुर नगला ग्राम निवासी सुशील पुत्र देवेंद्र सिंह निकटवर्ती ग्राम दरबड़ ठेठ में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की मिनी शाखा का संचालन करता है। बुधवार को सुशील बैंक शाखा बंद कर बैग में लैपटॉप एवं 2.5 लाख रुपये रखकर घर लौट रहा था। जैसे ही सुशील रास्ते में नहर के पुल के पास पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद वैगनआर कार में सवार बदमाशों ने कुछ दूर उसका पीछा करने के बाद गाड़ी बीच रास्ते में लगा दी। पीछे बाइक के रुकते ही कार से उतरे तीन बदमाशों ने सुशील को गन प्वाइंट पर लेकर उसकी कमर पर लटका नोटों से भरा बैग तथा मोबाइल फोन लूट लिया तथा बदमाशों ने बाइक की चाबी भी छीन ली और जान से मारने की धमकी देते हुए कार में बैठकर मौके से फरार हो गए।
बदमाशों के फरार होने के बाद सुशील ने शोर मचाया जिसे सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना मिलने पर सुशील के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही बास्टा चौकी इंचार्ज अभिषेक प्रधान घटना स्थल पर पहुंच गए और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय पुलिस टीम को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने बदमाशों की तलाश में काबिंग अभियान भी चलाया, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं लगा। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय ने घटना की पुष्टि की है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : बिजनौर : 'अमानगढ़ टाइगर रिजर्व न्यू जिम कॉर्बेट के रूप में जाना जाएगा'
