केस की फाइल के बगैर वकील वैसे ही जैसे बिना बल्ले के सचिन : CJI

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे की फाइल के बिना पेश होने पर शुक्रवार को एक वकील को फटकार लगाते हुए कहा कि सारपत्र के बिना वकील वैसे ही होता है, जैसे बिना बल्ले के सचिन तेंदुलकर। 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे की फाइल के बिना पेश होने पर शुक्रवार को एक वकील को फटकार लगाते हुए कहा कि सारपत्र के बिना वकील वैसे ही होता है, जैसे बिना बल्ले के सचिन तेंदुलकर। 

भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने इस बात का संज्ञान लिया कि एक वकील मुकदमे की फाइल के बिना पेश हो रहा है और इस चूक के लिए पीठ ने उसे तुरंत फटकार लगाई। 

सीजेआई ने कहा, बिना सारपत्र (ब्रीफ) वाला वकील वैसे ही होता है, जैसे बिना बल्ले के सचिन तेंदुलकर। ये खराब लगता है। सीजेआई ने कहा, आप अपने गाउन और बैंड (कॉलर) में हैं, लेकिन आपके पास कोई कागजात नहीं है। आपके पास हमेशा सारपत्र (ब्रीफ) होना चाहिए।

ये भी पढ़ें : आवारा कुत्तों को रखने का मतलब यह नहीं कि आप अन्य लोगों के परेशानी खड़े करेंगे: SC

 

संबंधित समाचार